गया, जून 9 -- जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार की आधी रात को आईजी मगध रेंज छत्रनील सिंह, एसएसपी आनंद कुमार और सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल अपने पूरे अमले के साथ सड़क पर उतर गए। उन्होंने न सिर्फ पुलिस को परखा बल्कि सड़क पर गाड़ियों की तलाशी भी ली। आधी रात को पुलिस के वरीय अधिकारियों को देख पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। देर रात तक चले निरीक्षण अभियान में अधिकारियों ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों, चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की गहन जांच की। आईजी और एसएसपी ने कई थानों का दौरा किया और वहां की कार्यप्रणाली, उपस्थिति रजिस्टर, मालखाना, सीसीटीवी रिकॉर्डिंग और शिकायत निबटान प्रणाली की जांच की। निरीक्षण के दौरान कई थानों में अनियमितताएं भी उजागर हुईं, जिस पर उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों को फ...