संवाददाता, फरवरी 12 -- यूपी के महाराजगंज में मंगलवार की आधी रात शराब पीने के लिए गिलास और पानी मांगने से मना करने पर बौखलाए शख्स ने अपने दोस्‍त को को गोली मार दी। इस घटना में युवक घायल हो गया। इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर 12 घंटे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के महुआ-महुई गांव की है। आरोपित युवक अजीत सिंह (उम्र 29 वर्ष) श्यामदेउरवा थाना के परसिया इंदरपुर गांव का रहने वाला है। मंगलवार की रात वह क्षेत्र के ही महुआ महुई गांव में अपने परिचित महेंद्र गौड़ के घर पहुंचा। दरवाजा खटखटाया। फाटक खुलने पर बोला कि शराब पीनी है। उसे गिलास व पानी चाहिए। दोस्त बोला कि आधी रात हो गई है। शराब पीना है तो घर जाकर आराम से पियो। इसी बात...