एक संवाददाता, मई 9 -- रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के पटनवा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में गुरुवार की आधी रात को एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी सुबह में पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य को मिली। प्राचार्य ने इसकी सूचना इंद्रपुरी थाना को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने पंखे से लटक रहे छात्रा के शव को नीचे उतारकर सासाराम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने छात्रा के कमरे से बरामद मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है, और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य विकास कुमार ने बताया कि अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के नदी खुर्द निवासी रंजय सिंह की पुत्री सालवी कुमारी आठ माह पूर्व से पॉलिटेक्निक कॉलेज की हॉस्टल में सिविल ब्रांच की छात्रा थी। जो...