जौनपुर, मई 25 -- जौनपुर, संवाददाता। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर अकबर (कुतुपुर बाजार) में आधी रात को कुछ मनबढ़ किस्म के युवकों ने एक रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की। सीसीटीवी कैमरा और अन्य सामान तोड़ डालें और काउंटर से नगदी समेत अन्य सामान उठा ले गए। पीड़ित ने थाने में तहदीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। उर्दू बाजार मोहल्ला निवासी जयप्रकाश जायसवाल रोज की तरह शुक्रवार की रात 11:30 बजे खानपुर (कुतुबपुर) में स्थित ग्रीन हंट रेस्टोरेंट बंद करके घर चले गए। हालांकि रेस्टोरेंट के कर्मचारी सब वहीं पर सोए थे। शुक्रवार की रात को तीन-चार की संख्या में मनबढ़ किस्म के लोग रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ शुरू कर दी। रेस्टोरेंट के दरवाजे शीशे तो डाले। इसके बाद सभी सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिए। सीडीआर, वाई-फाई, कुर्सी टेबल, दरवाजे तोड़ दिए। पीछे सोये कर्मचारियो...