उरई, दिसम्बर 13 -- उरई। जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिए नगर पालिका द्वारा शहर में किए गए उपायों को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने मुहिम के माध्यम से उजागर किया तो प्रशासन हरकत में आ गया। डीएम ने आधी रात को शहर में रैन बसेरों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी। ईओ को निर्देशित किया कि व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखें। केयर टेकर से जैकेट पहनकर रहने को कहा। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 11 दिसंबर को पेज चार पर साहब तीन से ज्यादा होने पर जमीन पर सोते हैं और 12 दिसंबर पेज चार पर जब जान निकल जाएगी तब जलेंगे अलाव शीर्षक से खबर प्रकाशित कर प्रशासन को समस्याएं दिखाई। खबरों को संज्ञान में लेकर डीएम राजेश कुमार पांडेय शुक्रवार देर रात सभी लोग सर्द हवाओं में रजाई में दुबके थे, उस समय उन्होंने शहर के स्टेशन रोड व कोंच रोड पर बने रैन बसेरों का जायजा लिया। इधर, ...