नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा इलाका धमाकों से दहल गया है। प्रांत के डेरा इस्माइल खान में शुक्रवार रात भीषण विस्फोट के बाद 3 आतंकियों और एक पुलिस के मारे जाने की खबर सामने आई है। अधिकारियों ने बताया कि यह हमला एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हुआ जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए। वहीं हमले में एक पुलिस अधिकारी की भी मौत हो गई है और कई पुलिसकर्मी घायल हैं। जानकारी के मुताबिक सात से आठ भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने दक्षिणी वजीरिस्तान सीमा के पास डी.आई. खान जिले में डेरा इस्माइल खान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर सुनियोजित हमला कर दिया। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक एक आत्मघाती हमलावर ने प्रशिक्षण केंद्र के पास खुद को उड़ा लिया, जिसके बाद हमलावरों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। इसके बाद पाकिस्तानी पुलिस कर्मिय...