नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा इलाका धमाकों से दहल गया है। प्रांत के डेरा इस्माइल खान में शुक्रवार रात भीषण विस्फोट के बाद TTP के 3 आतंकियों की मौत हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने इस बार की जानकारी दी है। स्थानीय पुलिस ने पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट डॉन को बताया कि डेरा इस्माइल खान में एक आत्मघाती विस्फोट हुआ है। वहीं दो आतंकवादियों के बीच गोलीबारी की भी सूचना मिली है। डीआई खान पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी याकूब खान ने कहा, "विस्फोट के बाद गोलीबारी की आवाजें आ रही हैं।" उन्होंने आगे कहा, "अब तक एक आत्मघाती हमलावर और दो आतंकवादी मारे गए हैं। ऑपरेशन जारी है।"

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...