हिटी, जून 16 -- यूपी के मुरादाबाद के कुन्दरकी थाना क्षेत्र के गांव हरियाना में शनिवार देर रात रंजिशन एक तांत्रिक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। 60 वर्षीय गुलाब सिंह सैनी पर धारदार हथियार से 25 बार वार किए गए और गला रेत दिया गया। वारदात उनके घर के आंगन में उस समय हुई, जब वह चारपाई पर सो रहे थे। दूसरी चारपाई पर उनकी पत्नी बूची लेटी थीं। हमले की चीख-पुकार सुनकर पत्नी जागीं तो देखा कि चार लोग उनके पति पर वार कर रहे हैं। उन्होंने शोर मचाया, तब तक हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने गुलाब सिंह की पत्नी की तहरीर पर मैनाठेर के गांव सन्दलपुर निवासी संजीव समेत चार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थाना कुन्दरकी के गांव हरियाना निवासी 60 वर्षीय किसान गुलाब सिंह सैनी तंत्र-मंत्र और झाड़फूंक का काम क...