बांदा, दिसम्बर 13 -- बांदा। अवैध खनन परिवहन की शिकायतों को लेकर शुक्रवार देर रात करीब 12.30 बजे जिलाधिकारी जे रीभा ने एस पी पलाश बंसल के साथ अमलोर मौरंग खदान में छापा मारा। जिससे हड़कंप मच गया। शुक्रवार रात को जिलाधिकारी ने छापामारी के दौरान वहां लगे कैमरे, कांटा आदि देखा। इसके बाद बालू लेकर आ रहे वाहनों के चेक किए। जिन पर कार्रवाई की है। छापेमारी की सूचना के बाद मौरंग खदानों में हड़कंप मच गया। वाहन चालकों में खलबली मच गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...