बांदा, दिसम्बर 13 -- बांदा। संवाददाता अवैध खनन परिवहन की मिल रही शिकायतों को लेकर कड़ाके की ठंड में शुक्रवार देर रात 12.30 बजे डीएम-एसपी ने मौरंग खदानों काऔचक निरीक्षण किया। सिंधनकलां मौरंग खदान में सीमा से बाहर अवैध खनन पाए जाने पर जिला प्रशासन ने पट्टाधारक को नोटिस दी है और स्पष्टीकरण मांगा है। अमलोखर खदान के पट्टाधारक को अवैध खनन व ओवरलोडिंग न करने की चेतावनी दी है। ट्रांसपोर्टरों को अपने वाहनों में वीटीएस अनिवार्य रूप से लगवाने को कहा। डीएम के निर्देश पर खनिज, पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने सप्ताह भर पहले पैलानी तहसील के ग्राम सिंधनकलां में संचालित खदान का निरीक्षण किया था। 45 एकड़ की यह खदान झांसी निवासी शशांक शेखर शुक्ला (मे.कविन कंस्ट्रक्शन) के नाम आवंटित है। जांच टीम को मौके पर पट्टाधारक द्वारा खनन पट्टा क्षेत्र के बाहर 5512 घन...