गोरखपुर, नवम्बर 17 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददात। आधी रात शहर में ट्रक लेकर घूमने निकले छह दोस्तों ने खूब उत्पात मचाया, पुलिसवालों ने रोकने का प्रयास किया तो कुचले का प्रयास करते हुए भागने लगे, करीब दो किमी आगे आरकेबीके के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोकने का प्रयास किया, बैरिकेडिंग तोड़ने के दौरान ट्रक का पहिया फंस गया तो गाड़ी रुक गई। ट्रक लगभग 12:15 बजे विश्वविद्यालय़ चौराहे से मोहद्दीपुर की ओर आ रहा ट्रक तेज गति और प्रेशर हार्न बजाते हुए पुलिस पार्टी की ओर बढ़ा। पुलिस द्वारा टॉर्च और रोड लाइट की रोशनी में रोकने का इशारा किए जाने पर चालक और भी तेज गति से वाहन भगाते हुए कुड़ाघाट की ओर भागने लगा। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने कंट्रोल रूम के माध्यम से आर.के.-बी.के. पिकेट को अलर्ट किया। पिकेट ने बैरिकेटिंग लगाकर ट्रक रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ...