रामपुर, सितम्बर 9 -- रामपुर। औषधि विभाग की टीम ने रविवार की आधी रात मोरी गेट स्थित एक गोदाम से छापेमारी कर करीब 20 लाख रुपये की नशीली दवाएं बरामद की हैं। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत गोदाम स्वामी, उसकी पत्नी सहित चार पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीएम जोगिंदर सिंह के निर्देश पर औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार ने पुलिस बल के साथ रविवार की आधी रात में छापामार कार्रवाई की जो सोमवार सुबह तक जारी रही। सूचना मिली थी कि यहां के एक गोदाम में अवैध नारकोटिक्स दवाएं भारी मात्रा में रखी हुई हैं। इन दवाओं को जिले भर के मेडिकल स्टोर्स पर खपाया जा रहा है। छापेमारी के दौरान टीम ने यहां से 19 पेटियों में कंडेक्टस टीआर 100 मिली कफ सीरप की 11893 बोतल बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके स...