प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 5 -- मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। घर में सो रही महिला पर आधी रात को बारिश से सीलन खाई दीवार गिर गई। वह उसी में दब गई। धमाके की आवाज सुनकर बच्चों की नींद खुली तो शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े तो किसी तरह उसे बाहर निकाला और सीएचसी ले गए। सीएचसी में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला एक प्राथमिक विद्यालय रसोइयां थी। मानिकपुर थाना क्षेत्र के भैयाराम का पुरवा सरपटा जाजूपुर गांव निवासी धीरेंद्र द्विवेदी (बब्बू) की 40 वर्षीय पत्नी नीलम द्विवेदी प्राथमिक विद्यालय जाजूपुर की रसोइयां थी। बताते हैं नीलम का पति धीरेंद्र करीब 15 वर्षों से मानसिक रूप से बीमार रहता है। इस कारण 17 वर्षीय बेटी प्रिया, 14 वर्षीय बेटे अंशू समेत पूरे परिवार ...