हाथरस, जून 12 -- - शहर के मुरसान गेट स्थित ईदगाह के निकट मौजूद दुकान में अचानक से लगी आग - सूचना के बाद मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू हाथरस। शहर के मुरसान गेट स्थित ईदगाह के निकट मौजूद दुकान में अचानक से भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर आ गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में हजारों का कबाड़ का माल जलकर राख हो गया। कोतवाली सदर इलाके के मुरसान गेट स्थित ईदगाह परिसर में बसीम पहलवान की कबाड़े की दुकान है। यहां पर रात को करीब 3 बजे अचानक से आग लग गई। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले आग बुझाने का प्रयास किया। देखते ही देखते दुकान से आग की ऊंची लपटें उठने लगीं। आग की तेज लपटों पर काबू न पाने के बाद लोगों ने फायर स्टेशन को सूचना दे दी। दुकान माल...