हाथरस, दिसम्बर 25 -- हाथरस। आधी रात को अचानक से वृद्धा की हालत बिगड़ गई। इगलास क्षेत्र के गांव उसरम निवासी लोग वृद्धा को अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पर डॉक्टर ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। इगलास क्षेत्र के गांव उसरम निवासी 75 वर्षीय सुंदरी देवी पत्नी शेर सिंह की आधीरात को अचानक से हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग यह देख कर घबरा गए और वृद्धा को अचेत हालत में जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने वृद्धा को देखा और मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...