वरिष्ठ संवाददाता, मई 19 -- गोरखपुर के बांसगांव के कौड़ीराम तिराहे पर एक डीसीएम चालक को आधी रात के बाद बैरिकेडिंग लगाकर रोकने और फिर पुलिस द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसका वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में दिख रहा है कि सादे कपड़े में डंडा लिए सीओ अगुवाई कर रहे हैं और उनकी टीम पीछे से डंडा बरसा रही है। ट्रक के रुकते ही चालक पिटाई करते हुए खीचकर नीचे उतारा गया। फिर नीचे जमकर पीटा गया। बाद में पुलिस ने ट्रक चालक का शांतिभंग में चालान कर दिया और एसडीएम ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि ट्रक चालक एक बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग रहा था। पुलिस ने रो...