भागलपुर, अप्रैल 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मध्य बिहार से गुजर रही द्रोणिका से उपजे आंधी-तूफान ने इन दिनों जिले में तबाही मचा रखी है। दो दिनों में जिले में आए आंधी-तूफान ने खेती-किसानी को बुरी तरह से प्रभावित कर रखा है तो वहीं शनिवार की आधी रात के बाद करीब एक बजे से जिले में एक बार फिर आंधी ने तबाही मचा दी। इस दौरान जिले में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से आंधी चली तो वहीं इस दौरान हुई झमाझम बारिश ने एक बार फिर से जिले के मौसम को सुहाना कर दिया। भारतीय मौसम विभाग के पैमाने पर रविवार की अलसुबह में जहां 18.4 मिमी बारिश हुई तो वहीं रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे 1.4 मिमी बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो सोमवार से लेकर 17 अप्रैल तक जिले में आंशिक से पूर्णतया बादल छाए रहेंगे तो वहीं इस दौरान आंधी-तूफान संग हल्की बारि...