गिरडीह, मई 17 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के सरिया रोड अंतर्गत अंबाडीह मोड़ के पास शुक्रवार आधी रात के करीब हुई एक भयावह सड़क दुघर्टना में पति-पत्नी और उसके सवा साल के मासूम बेटे की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकी सरिया निवासी आशीष कुमार वर्णवाल, पत्नी श्वेता वर्णवाल एवं बेटा पलटू कुमार के रूप में की गई है। वैसे वे सभी रांची के करमटोली में रह रहे थे। आशीष कुमार वर्णवाल व्यवसाय करते थे। घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो शनिवार को ट्रामा सेंटर पहुंचे एवं पीड़ित परिजनों को हिम्मत बंधाते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। बगोदर में पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी करने के बाद तीनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रांची से...