कुशीनगर, मई 27 -- कुशीनगर। कसया नगर के देवरिया रोड पर स्थित सिसवा महंथ चौराहे के निकट बीती देर रात बोलेरो और कंटेनर ट्रक के बीच टक्कर हो गई। जिसमे दो लोगो कि मौत हो गई। शेष पांच लोगो का इलाज चल रहा है। नगर वार्ड नम्बर 17 मणिपूरम (परसौनी मुकुंदहा) से तीन गाड़ी से कुछ लोग देवरिया जिले के कंचनपुर वलिमा में गए थे। बीती रात वापस लौट रहे थे कि एक बोलरो जिसमे सात लोग बैठे थे, वह कसया की तरफ से जा रही कंटेनर ट्रक से टकरा गई। सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कसया लाया गया जहा डाक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। जिनकी पहचान परसौनी मुकुंदहा निवासी रहीम (70) पुत्र सृजन तथा गफरूददीन उर्फ मुन्ना (40) पुत्र नुर मुहम्मद के रूप में हुई। शेष चार का इलाज जिला अस्पताल तो एक का इलाज मेडिकल कालेज गोरखपुर में चल रहा है। पुलिस ने दो...