इंदौर, जून 30 -- इंदौर के राजा मर्डर केस में नया मोड़ सामने आया है। शिलॉन्ग पुलिस ने रविवार देर रात राजा के भाई विपिन को इंदौर क्राइम ब्रांच बुलाया। इसके बाद विपिन से राजा और सोनम को शादी में दी गई सोने की ज्वेलरी के बारे में जानकारी ली। विपिन ने राजा की सोने की चेन और गले के ओम आकार के पेंडेंट की पहचान की। रविवार को शिलॉन्ग पुलिस ने प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को उसकी ससुराल ले जाया, जहां से गुम हुए जेवरों का बैग जब्त किया गया।शिलोम को लेकर रतलाम पहुंची मेघालय SIT रविवार को शिलॉन्ग एसआईटी, प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को लेकर रतलाम में उसकी ससुराल पहुंची। यहां एसआईटी की टीम ने एक बैग बरामद किया। बताया जा रहा है कि बैग में सोनम के जेवर और लैपटॉप थे। बैग को किचन में छिपाकर रखा गया था। शिलोम जेम्स के साथ उसकी पत्नी और साली भी मौजूद थीं। बै...