गढ़वा, नवम्बर 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के गाइनी विभाग में चिकित्सकों की मनमानी चरम पर है। आलम यह है कि प्रतिदिन शाम तीन बजे से अगले दिन सुबह दस बजे तक गाइनी विभाग में कोई भी चिकित्सक नहीं मिलता है। उस दौरान प्रसव कराने से लेकर गर्भवती महिलाओं या प्रसूता का इलाज नर्सों के भरोसे चलता है। सदर अस्पताल प्रबंधन चिकित्सकों का ड्यूटी रोस्टर बना रखा है। उक्त रोस्टर का अनुपालन अस्पताल प्रबंधन नहीं करा पा रहा हे। गुरुवार आधी रात में एसडीएम संजय कुमार के निरीक्षण में गड़बड़ियां मिली। रोस्टर के अनुसार गाइनी विभाग में रात्रिकालीन इमरजेंसी ड्यूटी डॉ अनुपमा की थी। निरीक्षण के दौरान वह अस्पताल में मौजूद नहीं थीं। ‌एसडीएम रात करीब 1.15 बजे सदर अस्पताल पहुंचे थे। तब जनरल इमरजेंसी में डॉ सरफराज मौजूद थे। वहीं ड्रेसिंग कक्ष, मेडिकल व सर्जिकल वार्ड मे...