प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 15 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। रूपापुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े सरोज चौराहे के पास मंगलवार आधी रात एबीसी केबल में आग लगने से दो मोहल्ले की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे गर्मी में लोग परेशान हो गए। लोगों ने शिकायत की, तब जेई व लाइनमैन की मदद से मरम्मत के बाद करीब एक घंटे बाद आपूर्ति बहाल हुई। शहर के रूपापुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े सरोज चौराहा, रामजीपुरम, देवकली आंशिक, आंशिक रूपापुर मोहल्ले की बिजली आपूर्ति 440 केवीए के ट्रांसफॉर्मर से पोल के सहारे एरियल बंच कंडक्टर से पहुंची। सरोज चौराहे से देवकली की ओर जाने वाली रोड के पास मोड़ पर लगे पोल में मंगलवार रात करीब 12 बजे एबीसी में आग लग गई। बिजली के पोल में एबीसी में लगी आग को देख लोगों ने मामले की सूचना उनकेंद्र के एसएसओ व जेई को दी। आपूर्ति ठप कर जेई संदीप कुमार, लाइनमैन ...