नई दिल्ली, जुलाई 12 -- Air India Plane Crash: एयर इंडिया विमान हादसे को महीनेभर का समय हो गया है। आधी रात को हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट सामने आ गई, जिसमें पता चला है कि उड़ान भरने के बाद विमान का फ्यूल कटऑफ हो गया था। इससे इंजन तक ईंधन नहीं पहुंच सका और विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में एक शख्स जिंदा बच गया था। कई लोग मानते हैं कि पिछले महीने की 12 तारीख को अहमदाबाद में एयर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान में बचे एकमात्र यात्री विश्वास कुमार रमेश सबसे भाग्यशाली हैं, लेकिन वह स्वयं इस भयावह सदमे से उबरने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। रमेश के रिश्ते के भाई ने बताया कि अब वह इस दर्दनाक अनुभव से उबरने के लिए दीव में रहकर मनोचिकित्सक की मदद ले रहे हैं। लंदन जाने वाला बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही ...