नई दिल्ली, जनवरी 28 -- रिलायंस जियो की ओर से नए वॉइन-ओनली प्रीपेड प्लान पेश किए गए हैं और ये प्लान्स सस्ते में लंबी वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दे रहे हैं। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से कंपनियों को ऐसे प्लान लॉन्च करने के निर्देश दिए गए थे, जिनमें केवल वॉइस और SMS बेनिफिट्स ऑफर किए जाएं। हालांकि, अगर आपको ऐसे ही फायदे चाहिए तो और भी सस्ते प्लान आपके काम के साबित हो सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि नए प्लान्स का फायदा उन सब्सक्राइबर्स को मिलेगा, जो फीचर फोन यूज करते हैं और जिन्हें डाटा की जरूरत नहीं है। इसके अलावा उन यूजर्स के लिए भी प्लान काम के हो सकते हैं, जो मोबाइल डाटा के लिए WiFi या दूसरे सिम कार्ड की मदद लेते हैं। अब तक कोई ऐसे प्लान नहीं उपलब्ध थे, जिनमें डाटा ना मिल रहा हो। हालांकि, जियो यूजर्...