आजमगढ़, फरवरी 12 -- आजमगढ़, संवाददाता। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान आधी आबादी ने वोटों की ताकत समझी, जिसके चलते मतदाता सूची में उनकी भागीदारी बढ़ गयी है। पुनरीक्षण में जिले में 14571 नये महिला मतदाता बढ़ गयी। जिससे मतदाता सूची महिलाओं की संख्या 1757805 हो गयी। जबकि पुनरीक्षण के पूर्व महिला वोटरों की संख्या जिले में तकरीबन 1733234 थी। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के सभी 10 विधान सभा क्षेत्रों में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 29 अक्तूबर से शुरू होकर सात जनवरी तक चला था। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से छूटे मतदाताओं और 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नये मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने के साथ ही दो जगहों से जिन मतदाताओं का सूची में नाम शामिल रहा, उन्हें चिन्हित कर एक सूची से नाम हटाने के साथ ही मृत मतदाताओं का भी नाम विलुप्त करने के ...