मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर। अनामिका 'राह के रोड़े तो क्या, पहाड़ों को तोड़ सकते हैं, हम जो चाहें तो रुख हवाओं का मोड़ सकते हैं...।' आधी आबादी ने अभूतपूर्व मतदान से सारे सियासी समीकरण ध्वस्त कर दिए। आज वे अपने वोट से गेमचेंजर बनी हैं। 18 जिलों में महिलाओं ने पुरुषों की अपेक्षा 10 फीसदी से अधिक मतदान किया है और अधिकतर सीट पर एनडीए को जीत दिलाई है। मुजफ्फरपुर की 11 सीटों में कई पर 17 फीसदी महिला वोटर अधिक रही हैं। कमाल यह कि एक सीट को छोड़कर 10 सीट एनडीए के खाते में गई है। सूबे में 9 फीसदी अधिक महिलाओं के वोट ने राजनीतिक पंडितों को भी चौंका दिया है। विशेषज्ञों का कहना कि इसमें 10-10 हजार का भी कमाल रहा है। रोजगार से जुड़ीं महिलाओं ने साफ तौर पर कहा कि जिसका खाऊंगी, उसका गाऊंगी और उन्होंने यह करके भी दिखाया। मुजफ्फरपुर जिले में कुल छ...