हिन्दुस्तान टीम, नवम्बर 8 -- जहानाबाद के हुलासगंज और सदर प्रखंड के भवानीचक सुरूंगापुर खेल मैदान में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा की। हुलासगंज में हुई सभा में नीतीश ने कहा कि अब महिलाओं की सब जगह 50 फीसदी उपस्थिति दिख रही है। हमने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया। बिहार में सबसे अधिक महिला सिपाही है। आधी आबादी को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जोड़ा गया तो बिहार की सूरत तेजी से बदली। बिहार शीष्घ्र ही विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय योजना से गांवों की सूरत बदली है। हर घर को स्वच्छ पानी मिल रहा है। हमने 2 लाख 58 हजार शिक्षकों की बहाली की। 2 लाख 62 हजार नियोजित शिक्षकों को नियमित किया। अस्पतालों की व्यवस्था सुधारी तो वहां मरीज भी बढ़े।...