पटना, नवम्बर 20 -- नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं। अपार जनसमूह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में नीतीश कुमार ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। नीतीश कुमार के साथ 26 मंत्रियों ने शपथ ली है, जिनमें से 3 महिलाएं हैं। इस हिसाब से नीतीश कैबिनेट में महिलाओं की हिस्सेदारी 11 फीसदी है। लेशी सिंह, रमा निषाद, श्रेयसी सिंह को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। 202 सीटों पर जीतकर आए एनडीए की सफलता के पीछे आधी आबादी के समर्थन को सबसे बड़ा फैक्टर माना जा रहा है। नीतीश सरकार की योजनाओं और खासकर जीविका दीदियों को आर्थिक मदद से खुश महिलाओं ने बढ़-चढ़कर वोट किया। इस बार बिहार में रिकॉर्ड वोटिंग हुई और महिलाओं की हिस्सेदारी पुरुषों से काफी ज्यादा रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...