पूर्णिया, मई 15 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। ग्रामीण विकास विभाग की ओर से संचालित महिला संवाद कार्यक्रम राज्य की आधी आबादी को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चल रही सरकारी योजनाओं एवं प्रावधानों की असली तस्वीर प्रस्तुत करते हुए दिख रहा है। एक तरफ इस मंच का प्रयोग करते हुए जिले की ग्रामीण महिलाएं अपनी सफलता में सरकारी योजनाओं का हवाला प्रस्तुत कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ इन योजनाओं के आच्छादन से अभी तक वंचित रह गए लोग इसमें आवश्यक सुधार की मांग सरकार तक पहुंचा रहे हैं। महिला सशक्तीकरण विषय पर आधारित महिला संवाद कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों में गठित जीविका के ग्राम संगठनों में आयोजित किये जा रहे हैं। अभी तक 1113 ग्राम संगठनों में यह कार्यक्रम आयोजित हो चुका है। 2 लाख 50 हजार से अधिक ग्रामीण महिलाएं इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भागीदारी कर चुक...