मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 24 -- मुजफ्फरपुर, सोमनाथ सत्योम। महिलाओं को आधी आबादी कहा जाता है। सभी प्रकार के कामों में उन्हें समान अवसर दिये जाते हैं। राजनीतिक दलों के मुद्दे भी महिलाओं के विकास के ईद-गिर्द की घूमते हैं। लेकिन, जब उन्हें चुनावी मैदान में उतारने का समय आया तो एक चौथाई जगह भी नहीं दी गयी। 18वीं विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों ने 21 प्रतिशत से कम हिस्सेदारी महिलाओं को दी है। प्रतिशत के हिसाब से देखा जाये तो राजद 16.78 प्रतिशत, जदयू-बीजेपी 12.87-12.87 प्रतिशत, कांग्रेस 8.19 फीसदी, लोजपा(आर) 20.68 प्रतिशत और जन सुराज ने सिर्फ 7.75 फीसदी महिला उम्मीदवारों को 18वीं विधानसभा चुनाव में उतारा है। राजद सबसे अधिक 24 महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस 61 सीटों में महज पांच पर महिलाओं को टिकट दिया। महागठबंधन में शामिल सीपीआईए...