पटना, सितम्बर 26 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि देश की आधी आबादी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बिहार की 75 लाख महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10-10 हजार की पहली किस्त भेजी है। शुक्रवार को जारी बयान में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़ना इस सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। केंद्र सरकार हो या बिहार में नीतीश कुमार की सरकार, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें सम्मान देने को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। अधिकतर विकास योजनाओं के केंद्र में आधी आबादी रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की...