बलरामपुर, नवम्बर 19 -- बलरामपुर, संवाददाता। शहर के एमपीपी इंटर कॉलेज में बुधवार को तीन दिवसीय सरस मेले को सदर विधायक पलटूराम,डीएम विपिन कुमार जैन व सीडीओ हिमांशु गुप्ता ने फीता काटकर किया। अतिथियों ने मेले में लेगे विभिन्न तरीके के स्वदेशी स्टॉलों का अवलोकन किया। डीएम ने कहा कि यह मेला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी आधी आबादी के आर्थिक उन्नति का आधार बनेगा। दूसरी महिलाएं व लोग भी स्वेदेशी अपनाने के साथ स्वदेशी वस्तुओं के उत्पादन को लेकर आगे आएंगे। सदर विधायक पल्टूराम व डीएम ने मेले में स्थापित विभिन्न प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन किया और स्वयं सहायता समूहों की ओर से बनाए जा रहे आकर्षक एवं गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की सराहना की। कहा कि सरस मेला महिला समूहों को अपनी क्षमताओं के प्रदर्शन एवं बेहतर बाज़ार उपलब्ध कराने का प्रभावी मंच प्रदान करता है।...