मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नेशनल प्रोफेशनल कांग्रेस द्वारा तिलक मैदान स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बुधवार को शक्ति बैठक का आयोजन किया गया। प्रोफेशनल कांग्रेस के नेशनल को-ऑर्डिनेटर मोहित प्रताप सिंह ने कहा कि एनडीए की सरकार में आज देश की आधी अबादी का विकास अवरूद्ध हो चुका है। जहां-जहां भाजपा की सरकारे हैं, वहां महिलाओं को अपने अधिकारियों के लिए जूझना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता सद्दब ने कहा कि आज देश की आधी आबादी आधी शक्ति है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि परिवार को जिस तरह महिलाएं मजबूती देती हैं, उसी तरह आधी आबादी को शक्ति दिये बगैर देश विकास से दूर जा रहा है। बैठक में सकरा विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी उमेश कुमार राम, रेशमा सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...