लखीसराय, जुलाई 26 -- लखीसराय, राजेन्द्र राज। आधी-अधूरी व्यवस्था से खेलाड़ियों को परेशानी होती है प्रतिभा के बावजूद खिलाड़ी आगे नहीं बढ पाते हैं कई खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत आधार पर नाम कमाया खेल के मैदान की कमी है । खेल के मैदानों की देख-रेख नहीं मनरेगा के तहत भी खेल का मैदान बन रहा है। सूर्यगढा में मिनी स्टेडियम का उपयोग नहीं स्कूलों में खेल की व्यवस्था आधी-अधूरी है। क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है । सूर्यगढा नगर परिषद और इसके विभिन्न 24 पंचायतों में खिलाड़ियों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है।आधे-अधूरे से खेल कार्यक्रमों के क्रियान्वयन से छात्र-छात्राओं तथा खिलाड़ियों को फायदा कम मिल पाता है। सही प्रोत्साहन नहीं मिलने के कारण खेल प्रतिभा वाले युवक आगे नहीं बढ पाते हैं। विभिन्न पंचायतों और अन्य जगहों पर मैदानों की भी कमी हो गई है। जहां ...