बागपत, नवम्बर 8 -- प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा 17 नवम्बर से पॉलिटेक्निक छात्रों की परीक्षाएं (विषम सेमेस्टर/विशेष बैक) कराने जा रहा है। वहीं अभी तक छात्रों का 80 फीसदी कोर्स भी पूर्ण नहीं हो पाया है। यानी इस बार भी आधी अधूरी तैयारी के साथ छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। दरअसल, पॉलीटेक्निक की विभिन्न ब्रांच की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 नवम्बर से प्रस्तावित हैं। परीक्षाओं का पूरा शैड्यूल भी जारी हो चुका है। एक ओर जहां अभी तक छात्रों का कोर्स भी पूर्ण नहीं हैं, वहीं परिषद ने हर बार की तरह इस बार भी अतिरिक्त कक्षाएं संचालित कर कोर्स पूरा कराने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। यानी संस्थान में रहकर शिक्षक कोर्स पूरा कराने के लिए पूरी मशक्कत करेंगे, लेकिन आनन-फानन में कराए गए इस कोर्स से छात्र अपनी तैयारी को कितना मुक्कमल कर पाएंगे, ये तो सभ...