प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 27 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। बारात से शुक्रवार आधीरात बाइक से लौट रहे दो युवकों की हादसे में मौत हो गई। अंतू का युवक रानीगंज इलाके में विद्युत पोल से टकरा गया। जबकि दिलीपपुर के युवक को देहात कोतवाली के कटरा मेदनीगंज चौराहे पर ट्रक ने कुचल दिया। अंतू के चौरा गांव निवासी मोतीलाल सोनी का 25 वर्षीय बेटा उमेश शुक्रवार रात अपने कुछ दोस्तों के साथ बाइक से रानीगंज इलाके में बारात गया था। देररात बाइक से घर लौटते समय वह रानीगंज के सराय भरत राय गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे विद्युत पोल से टकराकर घायल हो गया। साथी उसे बाइक से ही मेडिकल कॉलेज ले आए। यहां उसे मृत घोषित करते ही शव लेकर भाग निकले। परिजनों ने भी शव का पोस्टमॉर्टम कराए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया। दिलीपपुर के बशीरपुर निवासी रवींद्र शुक्ला का 18 वर्षीय बे...