प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 24 -- गड़वारा। देहात कोतवाली के नरिया गांव निवासी पूर्णमासी सरोज मंगलवार रात अपने आवासीय छप्पर के बाहर सो रहा था। बेटा, बहू अंदर सो रहे थे। आधी रात चोर घर की कच्ची दीवार से कूदकर अंदर पहुंच गए। बाक्स खोलकर उसमें रखे तीन हजार नकद, बहू सुषमा के 60 हजार के गहने लेकर फरार हो गए। रात में जगने पर देखा तो बक्से में रखा सामान बिखरा पड़ा था। सूचना पर रात में ही सिटी चौकी के पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...