वाराणसी, जुलाई 14 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। जम्मू की छात्रा नाजुक भसीन की मौत के मामले में बीएचयू के छात्र-छात्राओं का विरोध मुखर होने लगा है। आईएमएस बीएचयू के डॉक्टरों और हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए छात्राओं ने शनिवार को आधी रात के बाद न्यू पीएचडी गर्ल्स हॉस्टल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसी क्रम में रविवार को भी कैंडल मार्च निकाला गया। श्रद्धांजलि सभा में अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठाए गए। सहपाठी की मौत के बाद लामबंद हुई छात्राओं ने रात करीब 2 बजे हॉस्टल के गेट पर आकर बीएचयू प्रशासन के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। छात्राओं के प्रदर्शन की सूचना पर करीब एक घंटे बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्राओं को समझाने का प्रयास किया। छात्राओं ने उस समय तो धरना समाप्त कर दिया लेकिन चेतावनी दी क...