लातेहार, दिसम्बर 27 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में विजय आटा चक्की के सामने पीसीसी सड़क निर्माण ठीकेदार के द्वारा नही किया गया है। उस जगह से सड़क निर्माण कर बाजार सड़क से जोड़ना था । बाजार वासियों ने विधायक रामचन्द्र सिंह से इसकी शिकायत करते हुए सड़क निर्माण पूरा कराने की मांग की है। अनूप कुमार, विजय कुमार ,पीकू आदि लोगो ने बताया कि एक छोर से सड़क निर्माण करते हुए लाया गया , लेकिन जलमीनार टँकी से लगभग 70 फिट सड़क निर्माण करना छोड़ दिया गया है। बरसात में वहां सड़क पर पानी जमा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि ठीकेदार से जब सड़क को पूरा निर्माण कराने के लिए कहा गया तो वहाँ सीमेंट, छरी मिश्रित मसाला लाने के लिए ट्रैक्टर भाड़ा के पैसे की मांग की गई। पैसा नही देने पर सड़क निर्माण वहां नही किया गया। विधायक ने अधूरा छोड़ी गई सड़क का निर्माण पूरा कराने का आ...