झुंझुनूं, दिसम्बर 22 -- राजस्थान की झुंझुनूं पुलिस को एक बड़े और सनसनीखेज हत्याकांड में आखिरकार बड़ी कामयाबी मिल गई है। डेनिस बावरिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी और 50 हजार रुपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर दीपक मालसरिया पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। हैरानी की बात यह है कि महीनों से फरार चल रहा यह शातिर बदमाश मंदिरों के बाहर भिखारी बनकर भीख मांग रहा था, ताकि कोई उसे पहचान न सके। पुलिस के मुताबिक, आरोपी दीपक मालसरिया लंबे समय से कानून की आंखों में धूल झोंकते हुए फरार था। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपना हुलिया पूरी तरह बदल लिया था। आधा सिर मुंडवाकर, फटे-पुराने कपड़े पहनकर और खुद को असहाय भिखारी की तरह पेश कर वह धार्मिक स्थलों के बाहर चिल्लर और रोटी मांगकर गुजारा कर रहा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी दिल्ली, जयपुर, ऋषिकेश समेत कई बड़े शह...