अमरोहा, अगस्त 1 -- घरेलू बिजली कनेक्शन पर घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने की सूर्यघर योजना 45 फीसदी तक सब्सिडी और विभागीय प्रचार-प्रसार के बाद भी जिले में उपभोक्ताओं को रास नहीं आ रही है। वर्ष 2024-25 के लिए विभाग को 1600 उपभोक्ताओं के घरों पर सोलर रूफ टॉप लगाने का लक्ष्य मिला है लेकिन आधा साल बीतने को है और अब तक महज 326 उपभोक्ताओं ने ही सोलर रूफटॉप लगवाए हैं, जो कि लक्ष्य का करीब 20 फीसदी ही है। बीते साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री ने सूर्यघर योजना की घोषणा की थी। फिलहाल भारी बिजली बिल से निजात दिलाकर आत्मनिर्भर बनाने वाली यह योजना जिले में कायदे से परवान नहीं चढ़ी है। गौरतलब है कि योजना में उपभोक्ता अपने घरों की छत पर सोलर रूफ टॉप लगवाकर उपयोग और बची हुई बिजली का नेट मीटर से हिसाब लगाकर बची हुई बिजली को विभाग को बेचकर कमाई कर सकते हैं। जिन उ...