बुलंदशहर, मई 18 -- भीषण गर्मी और शुक्रवार रात और शनिवार को दिन में आई तेज आंधी के चलते करीब आधा शहर और देहात के 600 से अधिक गांवों की बिजली गुल हो गई। बिजली संकट गहराने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पेयजल के लिए भी लोग परेशान हो गए। शुक्रवार की देर शाम आंधी के साथ बूंदाबांदी से मौसम का मिजाज बदल गया। आंधी में कुछ जगहों पर बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गए। पोल टूट गए। इसके चलते करीब आधा शहर में बिजली संकट गहरा गया। शहर के मोहल्ला रुकनसराय, सरायधारी, फैसलाबाद, धमेड़ा अडडा, आवास विकास कॉलोनी द्वितीय, टांडा, सुंदर नगर, सैनिक कॉलोनी आदि मोहल्लों में रात में बिजली गुल रही। कहीं पर रात करीब साढ़े तीन बजे सप्लाई शुरू हुई। वहीं देहात के करीब 600 से अधिक गांवों में भी बिजली गुल हो गई। शनिवार को दिनभर बिजली कर्मचारी लाइन ठीक करने में ल...