सिमडेगा, जून 12 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पुलिस प्रशासन के द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम लगातार पंचायत स्तर पर चलाया जा रहा है। गुरुवार को जलडेगा के कोनमेरला, बानो के जमतई, डुमरिया, ठेठईटांगर के बाघचट्टा, सदर प्रखंड के पिथरा जमुनाखोईर और गरजा पंचायत के तिलगा भंडारटोली में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें भूमि विवाद घरेलु व पारिवारिक विवाद सहित कई मामलों का निष्पादन किया जाएगा। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...