भागलपुर, अगस्त 7 -- प्रखंड क्षेत्र में गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि से प्रशस्तिडीह, कोदवार, घोघा, जानीडीह, भोलसर, एकचारी, ओगरी, महेशामुंडा, कहलगांव शहर, बीरबन्ना आदि पंचायतों के तीन दर्जन से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। कहलगांव-शरबदीपुर-ओगरी-महेशामुंडा मार्ग, घोघा-कुशहा-साधुपुर मार्ग, घोघा-गोपालपुर, कहलगांव-चाय टोला-धनोरा रोड, तौफिल-बीरबन्ना और प्रशस्तिडीह जाने वाली सड़कों पर चार से पांच फीट पानी बह रहा है। कई गांवों का मुख्य सड़क से संपर्क टूट गया है। आधा दर्जन स्कूलों में पानी घुसने से पठन-पाठन बंद हो गया है। बीपीआरओ सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अमित राज ने बताया कि मध्य विद्यालय अंठावन को मध्य विद्यालय आंतिचक, कन्या मध्य विद्यालय भोलसर को मध्य विद्यालय एकचारी, प्राथमिक विद्यालय फुलकिया पन्नूचक को मध्य विद्यालय पन्नूचक, मध्य ...