लखीसराय, जुलाई 31 -- चानन, निज संवाददाता। चानन इलाके के जर्जर व पुरानी सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है। जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। कई सड़कों की मरम्मत और पुनर्निमाण किया जा रहा है। सड़क निर्माण होने से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुविधा होगी। इससे न केवल यात्रा करना आसान होगा, बल्कि इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अधिकांश सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क के साथ ही जरूरत के मुताबिक पुल -पुलिया का निर्माण भी चल रहा है। एलकेवी नहर से मननपुर बस्ती निमियाटाड़ की सड़क हो या फिर बन्नु बगीचा से दाढ़ीसीर गांव की ओर जाने वाली सड़क हो सब का कायाकल्प किया जा रहा है। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहुलियत होगें। चानन ब्लॉक को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली मननपुर-मलिया, मननपुर गुमट...