प्रयागराज, जून 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जीएसटी में पंजीकरण कराकर फर्जीवाड़ा करने के मामले सामने आ रहे हैं। राज्य कर विभाग ने ऐसी फर्म को चिह्नित किया है जिन्होंने ऑन पेपर करोड़ों की खरीद-फरोख्त की, लेकिन वास्तव में उनकी कोई फर्म नहीं है। बिल सिर्फ पेपर पर बना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इन फर्मों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश हुआ है। स्टेट जीएसटी ने करीब आधा दर्जन फर्म को अपने रडार पर रखा है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी चल रही है। इस प्रकरण में एक मुकदमा पहले ही दर्ज हो चुका है। जिसमें दीपक ट्रेडर्स, यश ट्रेडर्स और सचिन ट्रेडर्स के खिलाफ फर्जीवाड़ा का मामला सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुआ है। आरोप है कि दीपक ट्रेडर्स के मालिक दीपक कुमार ने एक महीने पहले जीएसटी में पंजीयन कराया और यश ट्रेडर्स(नैनी) ...