बगहा, जून 23 -- बेतिया। छापेमारी में अनुमंडल और प्रखंड स्तर के अधिकारियों को अलग रखा गया था। छापेमारी की भय से दिन भर उर्वरक की दुकान बंद रही। छापेमारी जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय के नेतृत्व में हुई । इस दौरान उन्होंने दो प्रमुख दुकानों की जांच की। एवं कुछ दवाईयां एवं अन्य सामग्री को अपने साथ ले गए। छापेमारी से नगर के खाद, बीज दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। कई दुकानदार दुकान बंद कर भागते हुए नजर आए। गौरतलब हो कि सीमावर्ती क्षेत्र के मैनाटांड,सिकटा नरकटियागंज प्रखंड मुख्यालय में संचालित हो रहे नकली उर्वरक एवं बीज बेचे जाने की शिकायत किसान करते रहते हैं। यहां बिना लाइसेंस के 50 से ज्यादा दुकानें संचालित हो रही हैं। लपुर ढाला पर भव्य स्वागत किया गया। नौतन में विधायक दल के उपनेता सत्यदेव राम ने राज्य के अतिनर्धिन 95 लाख परिवारों को 2...