फिरोजाबाद, नवम्बर 13 -- वर्क आर्डर जारी होने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू न करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रथम चरण में लगभग आधा दर्जन से अधिक ठेकेदारों को नोटिस जारी किए हैं तथा उनसे पांच दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं मिला तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नोटिस मिलने के बाद संबंधित ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है। उपरोक्त मामले में महापौर द्वारा निर्देश जारी किए गए थे। सहायक अभियंता प्रेमपाल सिंह ने बताया कि वर्क आर्डर जारी होने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू न करने वालों की सूची तैयार कर ली गई है। इनके खिलाफ कार्रवाई भी सुनिश्चित हो गई है। प्रथम चरण में आठ ठेकेदारों को चिन्हित करते हुए इनको नोटिस जारी कर दिए गए हैं। सहायक अभियंता ने बताया कि यह वही ठेकेदार हैं जो काफी समय से व...