फिरोजाबाद, जुलाई 5 -- शहर में बिजली चोरों पर शिकंजा कसने के लिए मध्य रात के बाद जगह-जगह विद्युत विभाग की टीमें दौड़ती रहीं। विद्युत विभाग की टीमों ने अलग-अलग स्थान से लगभग आधा दर्जन से अधिक मकानों पर बिजली की चोरी होते हुए पकड़ ली। अधिशासी अभियंता ने बताया कि विद्युत केंद्र आसफाबाद के अंतर्गत मोहल्ला अजमेरी गेट तथा रामगढ़ रोड पर यह अभियान चलाया। आधा दर्जन मकान पर लोग कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। एसएन मेडिकल कॉलेज विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत अवर अभियंता बबलू गौतम के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के अंतर्गत मोहल्ला मायापुरी, कबीरनगर खेड़ा, भगवाननगर एवं टापाखुर्द में चलाई गई अभियान के तहत तीन घरों पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ी। यह सभी लोग चोरी की बिजली से एसी एवं कूलर चला रहे थे। उन्होंने बताया कि अभियान के बाद सभी लोगों के खिलाफ सं...