बेगुसराय, अप्रैल 15 -- चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन सरकारी स्कूलों में समुचित पहुंच पथ के अभाव में बच्चों और शिक्षकों को पहुंचने में परेशानी होती है। स्कूल की स्थापना के बाद से कई विद्यालयों में रास्ते का संकट बना हुआ है। रास्ते पर जिसकी जमीन है वो भी जाने की इजाजत नहीं देते हैं। बहुत ही कष्ट झेलकर बच्चे व शिक्षक स्कूल तक पहुंचते हैं। बताया गया है कि मंझौल पंचायत एक मे स्थित मुर्गी फॉर्म बड़कुड़वा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुख्य सड़क से करीब एक सौ मीटर भीतर है। वहां तक पहुंचने में शिक्षकों को काफी परेशानी होती है। पहले पास के एक बगीचा में शिक्षक बाइक लगाकर स्कूल जाते थे लेकिन वर्तमान में बगीचा में बांस बल्ला से घेराबंदी कर दी गयी है। इससे मुश्किल बढ़ गई है। मेहदाशाहपुर के कोतवारिया प्राथमिक विद्यालय में भी रास्ते ...